L19 DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 18 राज्यों सहित 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 91 एफएम ट्रांसमीटर का अनावरण किया। सरकार ने यह पहल रेडियो कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए किया है। इस दौरान पीएम ने देश की जनता को संबोधित कर बताया कि कैसे रेडियो कनेक्टिविटी ने देश के माध्यम से लोगों का एक दूसरे से जुड़ाव हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल इंडिया में भी रेडियो के उभार के बारे में बताया।
संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो की एफएम सर्विस का विस्तार इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम देश के 85 जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए तोहफा है। बता दें, 30 अप्रैल को पीएम का “मन की बात” रेडियो कार्यक्रम का 100वां एपिसोड पूरा हो जायेगा।