L19/Khunti : पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप ने जमीन के अंदर अपनी इस्तेमाल की गई जिप्सी को गाड़ रखा था। एसपी अमन कुमार को सूचना मिली कि दिनेश गोप ने पूर्व में इस्तेमाल की गई जिप्सी गाड़ी को करीब आठ वर्ष पूर्व विद्या विहार पब्लिक स्कूल, गरई, रनिया के पास जंगल क्षेत्र में गड्ढा खोदकर छिपा दिया तथा जो आज तक वहीं पड़ा हुआ है। जो खूंटी पुलिस ने जमीं खोद कर जिप्सी बहार निकाला गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में विस्तृत सर्च अभियान चलाया गया। बीडीएस टीम के सहयोग से उस स्थल को चिन्हित किया गया, जहां खुदाई करने पर एक गहरा हरे रंग की जिप्सी गाड़ी जर्जर अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि दिनेश गोप द्वारा इस वाहन को लातेहार के तरफ से मंगवाया गया था। शुरू में इस वाहन का रंग सफेद था जिसे दिनेश गोप द्वारा गहरा हरा रंग करा दिया गया था। प्राप्त सूचना के अनुसार, दिनेश गोप इसी वाहन से खुद हथियारबंद दस्ते के साथ घुमा करता था।