L19/LOHARDAGA : लोहरदगा जिले के कुड़ू में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने मकांदू टोंगरी में स्थित खदान और क्रशर प्लांट में आगजनी और बमबाजी की। बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने दो बम फोड़े, जिससे माइंस और क्रशर प्लांट में काम करने वालों के साथ-साथ आसपास के लोग भी दहशत में हैं। कुड़ू थाना क्षेत्र के मकुन्द टोंगरी में स्थित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के माइंस तथा क्रशर प्लांट में पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी के लिए जमकर उत्पात मचाया। एक पोकलेन और एक साउंडलेस जेनरेटर को फूंक दिया. पोकलेन ऑपरेटर के साथ मारपीट की। दशहत फैलाने के उद्देश्य से दो बम विस्फोट भी किये। कुड़ू थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली । घटना के बाद क्रशर प्लांट तथा माइंस में काम ठप हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।