L19/Ranchi : रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग की लपटें की वजह से काले धुएँ आसमान तक देखा जा रहा था। अब तक इस हादसे में किसी के घायल होने या मारे जाने की खबर की पुष्टि नही हुई है। आसपास के इलाकों में आग का असर ना हो और आग ना फैले इसकी कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी है। दमकल घटना स्थल पहुँच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया। आग इतनी तेज है कि फैक्ट्री के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस फैक्ट्री में स्टील की शीट का इस्तेमाल हुआ है। आग लंबे समय तक इनमें रह सकती है, साथ ही प्लास्टिक की फैक्ट्री होने की वजह से आग काफी तेजी से फैल गयी है। आग किस वजह से लगी इसका अबतक पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है।