L19 Desk: झारखंड में शराब कारोबार में सरकार ने मार्च तक 2310 करोड़ की टैक्स वसूली का टारगेट रखा था। लेकिन उत्पाद विभाग अभी भी इससे काफी दूर है। फरवरी महीने तक 1717.71 करोड़ की वसूली विभाग की तरफ से की गयी है। अभी भी विभाग 592.29 करोड़ पीछे है। होली की वजह से टैक्स में इजाफा हो सकता है। लेकिन फिर पूरी उम्मीद जतायी जा रही है कि विभाग किसी भी हाल में अपने टारगेट को पूरा नहीं कर पाएगा. विभाग का टारगेट पूरा नहीं होने की सूरत में घाटे का जिम्मेवार प्लेसमेंट एजेंसी और थोक विक्रेता को बताया।
प्लेसमेंट एजेंसी पर जुर्माना, कानूनी कार्रवाई भी
बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव ने विधानसभा के चालू सत्र में शराब कारोबार से संबंधित सवाल पूछा है। जवाब में विभाग ने माना है कि टेक्स वसूली में वो काफी पीछे है। विभाग ने कहा है कि टैक्स की कम वसूली की वजह से प्लेसंटमेंट एजेंसी पर 44.17 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि शराब बिक्री की जिम्मेदारी प्लेसमेंट एजेंसी पर ही थी।
एजेंसी से जुर्माने की वसूली बैंक गारंटी और दूसरे तरीके से की जा रही है। विभाग ने प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा थोक शराब विक्रेता मेसर्स दीशिता वेंचर्स और मेसर्स ओम साईंविबरेज प्राइवेट लिमिटेड पर 4.16 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की राशि दोनों कंपनियों से वसूल ली गयी है।
विभाग का दावा पिछले साल से अबतक की टैक्स वसूली ज्यादा
टारेगट पूरा नहीं कर पाने वाला उत्पाद विभाग टारगेट से काफी पीछे है। लेकिन विभाग यह दावा कर रहा है कि पिछले साल फरवरी महीने तक टैक्स वसूली में वो आगे हैं। विभाग का कहना है कि पिछले साल फरवरी तक 1510.3 करोड़ टैक्स प्राप्त हुआ था। लेकिन इस बार फरवरी तक 1717.71 करोड़ रुपये की प्राप्ती हुई है। जो कि पिछले साल की तुलना में 13.73 फीसदी ज्यादा है। ऐसे में विभाग पिछले साल के मुकाबले फरवरी तक ज्यादा टैक्स वसूली की है।
प्लेसमेंट एजेंसियों के कर्मियों का वेतन भुगतान होता है समय पर
एक सवाल में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने विभाग से पूछा कि क्या विभाग की तरफ से प्लेसमेंट एजेंसियों के कर्मियों का भुगतान बाकी है? इस पर विभाग का कहना है कि प्लेसमेंट एजेंसियों के कर्मियों का भुगतान JSBCL की तरफ से होता है। JSBCL की तरफ से अबतक का सारा भुगतान कर दिया गया है। कहा कि JSBCL प्लेसमेंट एजेंसियों से हर महीने 10 तारीख तक सैलेरी संबंधी डिटेल हासिल कर लेती है। जिसके बाद ससमय भुगतान कर दिया जाता है।