L19/RANCHI : रिम्स में अब ब्लड जांच की व्यवस्था हो गई है अब मरीज और परिजनों को विभागों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ब्लड सैंपल लेने और उसे जांच सेंटर तक पहुंचाने तक की सभी जिम्मेदारी रिम्स के पारा मेडिकल कर्मियों की होगी। भर्ती मरीजों को डॉक्टर राउंड लेते समय जिनको भी जांच का परामर्श देंगे, उसी समय पारा मेडिकल कर्मीयों को वहां पहुंचकर ब्लड का सैंपल ले लेना होगा। सुबह सैंपल लेने के बाद शाम को जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी इस बात की जिम्मेदारी भी मेडिकल कर्मियों की होगी। इसके कार्य के लिए अस्पताल परिसर में 23 जगहों को चिह्नित किया गया हैं।
पहले मरीज और परिजन ब्लड सैंपल को लेकर जांच घरों का चक्कर लगाते रहते थे। साथ ही ओपीडी परिसर में और भी दो से तीन ब्लड कलेक्शन सेंटर बनाया जायेगा। ओपीडी में डॉक्टरों द्वारा जांच का परामर्श देने पर ब्लड सैंपल ली जाएगी। सैंपल लेने के साथ ही रिपोर्ट दी जायेगी। आशा करते है कि इस सुविधा का लाभ जुलाई के प्रथम सप्ताह से मिलेगी। इस कार्य को इसी महीने से शुरू करना था, लेकिन पारा मेडिकल स्टूडेंट का सत्र खत्म होने के कारण इसकी शुरूवात नहीं हो पायी है। जिस भी विभाग के वार्ड में मरीजों का भीड़ ज्यादा होगी, वहां दो ब्लड कलेक्शन सेंटर स्थापित किया जायेगा। मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, सर्जरी, हड्डी, कार्डियोलॉजी, शिशु विभाग और गाइनी विभाग में ब्लड कलेक्शन सेंटर की संख्या ज्यादा होगी।
इसी संबंध में रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि मरीज और उनके परिजन ब्लड जांच के लिए सैंपल लेकर इधर उधर घूमते रहते है। इससे गांव से आये मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, क्योंकि वह पढ़े-लिखे नहीं होते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वार्ड और ओपीडी परिसर के लिए 23 ब्लड कलेक्शन सेंटरों को खोलने का निर्णय लिया गया है। सैंपल लेने और रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी पारा मेडिकल स्टूडेंट को दी जायेगी।