L19/Ranchi : आदिवासियों का सरना झंडा का अपमान करने के विरोध में शनिवार को आदिवासी संगठनों के लोग रांची बंद करने को लेकर सुबह से ही सभी लोग सड़क पर उतर गए है। आदिवासी संगठन के लोगों ने बिरसा चौक पर नाकाबंदी करने की कोशिश की और टायर जलाया । जिसकी वजह से कुछ देर तक अवगमन बाधित रहा।
पुलिस बल तैनात किए गए
आदिवासी संगठनों द्वारा रांची बंद करने को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी कौशल किशोर ने जगह-जगह पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए 40 मजिस्ट्रेट और 800 पुलिसकर्मियों को अलग- अलग जगहों पर तैनात किया गया है। बाइक गश्ती दल के 58 सदस्यों को भी तैनात किया गया है, जो विभिन्न रूटों पर लगातार गश्त करके उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंग। बंद समर्थकों द्वारा कहीं भी चल-अचल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाता है, तो वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए उन पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए है।
असामाजिक तत्वों के द्वारा सरना झंडे को उखाड़ कर जलाया गया था
बता दें कि लालपुर थाना क्षेत्र स्थित हातमा मौजा के लोअर करमटोली में आदिवासी जमीन पर लगे सरना झंडा को सरहुल के दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा झंडे को खोल कर जलाया गया था । राजेंद्र मुंडा ने आरोप लगाया कि आदिवासियों का अपमान करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया। विभिन्न संगठनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर 8 अप्रैल को रांची बंद का आह्वान किया है।