L19 DESK : हजारीबाग ज़िले के गोंदलपुरा में आज यानी 12 अप्रैल को धिक्कार दिवस मनाया जा रहा है. दरअसल, यहां के आदिवासी, मूलवासी से लेकर किसान तक गोंदलपुरा कोल ब्लॉक, अडानी ग्रुप को सौंपे जाने के बाद से ही आंदोलन पर हैं. स्थानीय लोगों के इस विरोध, आंदोलन और संघर्ष को आज दो साल पूरे हो गए हैं.
ऐसे में स्थानीय लोग, अडानी के खिलाफ जारी इस दो साल के संघर्ष की वर्षगांठ को धिक्कार दिवस के रुप में मना रहे हैं. संघर्ष की इस लड़ाई में महिलाएं, बच्चे, बुज़ुर्ग हर कोई शामिल हो रहा है. सभी लोग एक ही वाज बुलंद कर रहे हैं, एक ही आवाज़ गूंज रहा है- खेती हमें खिलाता है, खदान हमें खाता है.