L19 DESK : गिरिडीह जिले के बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में बीती रात इलाज करा रहे एक मरीज की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया तथा बाहर धरने पर बैठ गए. मामले को बढ़ता देख मौके पर पुलिस और फिर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी अस्पताल पहुंचे.
पथरी का इलाज कराने पहुंचा था मृतक
दरअसल, परिजनों के हंगामे के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक संतोष शर्मा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह के रहने वाले थे. मृतक संतोष शर्मा को पथरी की बीमारी थी. वहीं, मृतक के भाई प्रदोष शर्मा ने बताया कि उनका इलाज पहले पटना में हुआ था लेकिन उन्हें सफल ऑपरेशन का भरोसा दिलाकर वापस गिरिडीह वापस बुला लिया गया.
मंत्री पहुंचे अस्पताल आश्वसन के बाद शांत हुआ मामला
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पथरी का ऑपरेशन बीती रात ही हुआ था लेकिन कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, हंगामे के बाद नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी अस्पताल पहुंचे. जांच के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.