L19/Bokaro : बोकारो के गोमिया प्रखंड में स्थित डीएवी स्वांग में पुनः नामांकन व ट्यूशन फीस में वृद्धि के विरोध में शनिवार को बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो भी अभिभावकों सहित धरने पर बैठ गये और फीस वृद्धि की सूचना को वापस लेने की मांग करने लगे। धरनास्थल पर ही प्रिंसिपल एस के शर्मा को अभिभावकों द्वारा 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
अभिभावकों ने अपने मांग पत्र में क्या मांग रखा?
अभिभावकों ने मांग पत्र के ज़रिए ये बातें कहीं हैं :
- हर साल री-एडमिशन व अन्य फीस वृद्धि को वापस लिया जाये।
- विद्यार्थयों को किताबें प्रिंट रेट पर उपलब्ध करायी जाये।
- सीसीएल द्वारा दिये जा रहे अनुदान को बहाल रखते हुए स्थानीय विस्थापित, ग्रामीण व पोषक क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान के दायित्वों को पूर्ण किया जाये।
- स्कूल प्रबंधन समिति में स्थानीय जनप्रतिनिधि व अभिभावकों को शामिल किया जाये।
- बीपीएल परिवार के बच्चों को 100% दाखिला दिया जाये।
इस संबंध में स्कूल कार्यालय में विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद,जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, अकाशलाल सिंह व बिमला देवी, रामेश्वर सिंह फौजी, अनिल सिंह,सुरेश शर्मा,मुखिया तारामणि भोक्ता, बिनोद विश्वकर्मा, बलराम रजक, बंटी उरांव, धनंजय सिंह, चंद्रदीप पासवान,पंकज पांडेय,केदारनाथ स्वर्णकार,चंदना डे,अजय रंजन यादव,राजेश विश्वकर्मा की मौजूदगी में मांगों को लेकर बातचीत हुई।
इस बीच डॉ संतोष कुमार, राजकुमार यादव,विपिन कुमार, दुलाल प्रसाद,अमित पासवान,अशोक स्वर्णकार, रविशन मांझी,दरबारी मांझी,प्रकाश शर्मा,आशीष शर्मा,रविंद्र यादव,महेश स्वर्णकार,मनोज स्वर्णकार,परमेश्वर स्वर्णकार, अभय सिन्हा, शंकर नायक,बिनोद यादव,मंटू यादव,उमेश प्रजापति,इजाज अहमद, नन्दन विश्वकर्मा,गणेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।