L19 DESK : 19 जनवरी, 2025 को विराज हॉस्पिटल रांची (Viraj Hospital Ranchi) में डॉक्टर आर के जयसवाल के सहयोग से ओशो ध्यान केंद्र रांची में एक दिवस ओशो ध्यान शिविर और उत्सव का आयोजन किया गया. यह शिविर सुबह 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चला, जिसमें 25 लोगों ने भाग लिया और ध्यान तथा उत्सव का आनंद उठाया.
आपको बता दें कि सुबह में कार्यक्रम की शुरुआत ध्यान से हुआ, उसके बाद No Mind Meditation चला. इसके बाद चाय ब्रेक हुआ, जिसके बाद ओशो प्रवचन की शुरुआत हुई. इसके बाद अन्न पान सती योग ध्यान किया गया. उसके कुछ देर बाद नृत्य उत्सव का आनंद लिया गया और लोग ने खूब आनंदपूर्व और मस्ती से नृत्य किया.
लंच ब्रेक के बाद लोगों ने प्रवचन का आनंद लिया और संध्या 5 से 6 बजे तक कुंडलिनी ध्यान किया गया फिर सफेद वस्त्र ध्यान किया गया. इसके बाद लोगों ने नृत्य उत्सव का आनंद रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक लिया और कार्यक्रम समाप्त हुआ.