
L19 DESK : झारखंड के पूर्व बीजेपी सरकार के 5 मंत्रियों के खिलाफ, आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में पीई दर्ज करने की मंजूरी मिल गई है। जिसको लेकर झारखंड पर सियासत गरमा सा गया है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एसीबी को जांच की मंजूरी मिल चुकी है जिसके चलते बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं उनसे खफा होते दिख रहे हैं। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस फैसले पर राजनीतिक स्टंट कर, करारा जवाब देते हुए कहां कि, भ्रष्टाचार के खिलाफ इतने संवेदनशील है तो जाँच की शुरुआत अपने घर से करें, साथ ही अपने परिवार के 108 अघोषित संपत्ति की भी जाँच कराएं। आपको बता दे की आय से अधिक संपत्ति के मामले में कुल 5 मंत्री के नाम जो जाँच में शामिल हैं, अमर बावरी, रणधीर सिंह, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा और डॉक्टर लुईस मरांडी।
