रांची : झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन सदन के भीतर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सदन के बाहर आ कर बीजेपी विधायकों ने सहायिका, रसोईया, पारा शिक्षक, सहायक, मनरेगा कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, , होमगार्ड जवान, पुलिसकर्मी के मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बावरी ने कहा कि सरकार का यह आखिरी सत्र हैं। साथ ही उन्होंने ने सरकार पे सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो अनुबंध कर्मियों को सरकार ने सपना दिखाया था उन वादों और घोषणाओं का क्या हुआ।