
L19/SAHIBGANJ : साहिबगंज शहर स्थित जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता चौक मोहल्ले के पुराना खादी भंडार के पीछे रहने वाले 28 वर्षीय युवक राकेश शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, वारदात बुधवार के रात करीब नौ बजे की है, हत्त्या किस मकसद से क्या गया है, इसकी जानकारी अभी तक उजागर नहीं हो पाया है। हालाँकि मृतक के भाई ने पुलिस को आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके बाद जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस, नगर थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति पेशे से बढ़ई मिस्त्री था।
