BOKARO : 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को बोकारो उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने मानवता और करुणा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सेक्टर 05 स्थित दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों के मानव सेवा आश्रम तथा चास नगर निगम के सोलागडीह स्थित बाबा बैद्यनाथ वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्धजनों एवं दिव्यांग बच्चों के बीच समय बिताया.

इस अवसर पर उपायुक्त ने आश्रम में रह रहे बच्चों और वृद्धजनों से आत्मीय संवाद किया, उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनके बीच मिठाई वितरित कर गणतंत्र दिवस की खुशियाँ साझा की. उपायुक्त का स्नेहपूर्ण व्यवहार पाकर आश्रमवासियों के चेहरे पर मुस्कान और आँखों में अपनापन साफ झलक रहा था.
मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : ईएसएल स्टील लिमिटेड ने राष्ट्रभक्ति के उत्साह के साथ मनाया भारत का 77वां गणतंत्र दिवस

उपस्थित अधिकारियों ने भी आश्रमवासियों से संवाद कर समाज के कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग का संदेश दिया. यह पहल न केवल गणतंत्र दिवस की गरिमा को सार्थक करती है, बल्कि सामाजिक दायित्व और मानवीय मूल्यों को भी सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करती है.
इसे भी पढ़ें : हाथियों के आतंक पर गोमिया विधायक व मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने लिया संज्ञान
