L19/Jamshedpur : आधार की तर्ज पर जमशेदपुर में भी छात्रों के लिए आपार कार्ड बनेगा। यह कार्ड ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक रजिस्ट्री (आपार) ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी (परिचय पत्र) स्कीम’ के अंतर्गत बनाया जाएगा। यह पहचान पत्र आधारित कार्ड हर छात्र के आधार नंबर पर आधारित होगा। इससे उनके ट्रांसफर सर्टिफिकेट में तो मदद मिलेगी। 18 साल पूरे होने पर उन सभी का नाम खुद ही वोटर आइडी कार्ड के लिए शामिल हो जायेगा।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में निहित प्रावधानों के तहत किया जा रहा है। इस योजना के तहत जल्द ही स्कूली छात्रों के पास अपनी विशिष्ट पहचान संख्या होगी। यह कार्ड छात्रों के माता-पिता के सहमति से बनेगा। 12 अंकों की आधार आइडी के अलावा, हर छात्र के पास ‘वन नेशन वन स्टूडेंट’ पहचान पत्र होगा। इसे छात्रों की शैक्षणिक यात्रा समेत उनकी उपलब्धियों के ट्रैक रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भी कहा जा सकता है। इसमें छात्रों का हर हुनर दर्ज होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के हर छात्र के लिए ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट’ आइडी की योजना बनाई है।
शिक्षा मंत्रालय ने दिए आदेश कहा जल्द ही सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों के लिए बनाया जाए यह कार्ड । इस काम के लिए 18 अक्टूबर तक प्रत्येक विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जायेगी। झारखंड में यह काम शुरू हो गया है। पूर्वी सिंहभूम के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से सभी स्कूलों को इस सिलसिले में निर्देश दिये गये है। इसके लिए माता-पिता की अनुमति अनिवार्य है। सरकार ने विश्वास दिलाया है कि डेटा गोपनीय रहेगा और केवल आवश्यकता पड़ने पर सरकारी एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा। अनुमति के बाद इसे सेंट्रल इंटीग्रेटेड डिस्ट्रिक्ट एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम एजुकेशन प्लस पोर्टल पर अपलोड करना स्कूल की जिम्मेदारी बन जाती है।