L19 Ranchi : आज गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक एवं भोजपूरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी जी का छठ के ऊपर आधारित एक सुंदर छठ गीत 2023″ छठी माई के बरतीया” का लॉन्चिग भारतीय जनता पार्टी के प्रखर नेता, पर्व कला संस्कृति ,खेद कूद एवं युवा कार्य मंत्री एव वर्तमान भाजपा विधायक दल के नेता लोकप्रिय विधायक अमर कुमार बाऊरी जी ने अपने रांची स्थित आवास पोस्टर का अनावरण एव यूट्यूब पर अपलोड करके किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एस एस मेमोरियल कॉलेज रांची कि प्राचार्या डॉ वंदना राय, राजेश लाल,भारतीय जनता पार्टी ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, इंश्योरेंस क्लब के निदेशक प्रभाकर प्रसाद,गुरुकुल शिक्षा के निदेशक सूरज प्रसाद, समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री अमर कुमार बाउरी जी ने कहा कि छठी माई कि महिमा अपरंपार है। और इस लोक आस्था के सबसे महान पर्व पर रांची का बेटा आशुतोष द्विवेदी द्वारा सुमधुर छठ गीत गाकर कर भक्तों के बीच अपने गीतों से नई उमंग घोलने का काम कर रहा है।
मुझे हर्ष है आशुतोष द्विवेदी जी के द्वारा गाए हुए इस छठ गीत “छठी माई के बरतीया” सभी भक्तो के बीच पहुचायेगा और यह गीत सभी भक्तों को अवश्य पसंद आएगा । उन्होंने इस गीत के लिए आशुतोष द्विवेदी और पूरी टीम को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी है। आशुतोष द्विवेदी ऑफिसियल के द्वारा निर्मित लोक गायक आशुतोष द्विवेदी के इस छठ गीत” छठी माई के बरतिया” के प्रोड्यूसर वंदना राय और राजेश लाल जी है। वहीं निर्माता प्रभाकर प्रसाद ,निर्देशक सूरज प्रसाद गीत ऋषभ सिंह, संगीत प्रमोद राय है। वहीं सहयोगी में राजीव रंजन, अंतरा दुबे, सिंधु बाला,राहुल कुमार दुबे, प्रमोद राय, दीपक दुबे, अजीत कुमार, अवधेश ठाकुर, संजय पुजारी,दीपक दुबे, आनंद कुमार ठाकुर, रवि शर्मा है। इस एलबम के नव निर्माण के लिए आशुतोष द्विवेदी जी के माता संगीता रानी पिता तुहिन शरद द्विवेदी समेत राजधानी रांची के कई संगीत प्रेमियो ने उन्हें बधाई दी है। यह जानकारी अमन ने दी ।