L19 : 80 दिनों बाद आखिरकार दिल्ली को नया मेयर मिल गया । दिल्ली मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने जीत हासिल की । शैली ने बीजेपी पार्टी की रेखा गुप्ता को सिर्फ 34 वोटों से हराया । नगर निगम के इस चुनाव में AAP को 150 वोट मिले है ।
दिल्ली को करीब 10 साल बाद कोई महिला मेयर मिली है । इससे पहले साल 2011 में बीजेपी की रजनी अब्बी आखिरी बार महिला मेयर के पद पर थी । जिसके बाद साल 2012 में शीला दीक्षित की सरकार में दिल्ली नगर निगम को 3 भागों में बांट दिया गया । हालांकि 2022 में इन सभी हिस्सों को फिर से साथ मिलाकर एक कर दिया गया और सभी हिस्सों को मिलाने के बाद यह पहला चुनाव था ।
सुनें जीत बाद क्या बोली शैली ओबेरॉय
दिल्ली नगर निगम चुनाव में मेयर पद की जीत के बाद शैली ने कहा कि हमें जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए साथ काम करना होगा । आगे शैली ने कहा मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी और मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में मेरा सहयोग करेंगे ।
शैली की जीत पर सीएम अरविन्द केजरिवाल ने क्या कहा
आम आदमी पार्टी की तरफ से शैली ओबेरॉय की जीत पर CM अरविंद केजरीवाल ने शैली ओबेरॉय को बधाई दी । साथ ही ट्वीट के जरिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडागर्दी हार गई, दिल्ली की जनता जीत गई ।