L19/Ranchi : पहाड़ी मंदिर में नई कमेटी का गठन होने के बाद सोमवार को पुरानी कमेटी के लोगों ने पहाड़ी मंदिर परिसर में धरना दिया। पुरानी कमिटी के सदस्यों का कहना है कि नई कमेटी में राजनीतिक दल से सबंध रखेने वाले लोगों को शामिल किया गया है। जबकि कई दशक से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जिला प्रशासन के लोग हुआ करते थे और उन्हीं के निगरानी में मंदिर का विकासकार्य हुआ करता था।
लेकिन नई कमेटी में राजनीतिक लोग सिर्फ व्यक्तिगत लाभ उठाने के मकसद से जुड़े हैं। जब इन नेताओं को राजनीति में कोई स्थान नहीं मिला तो मंदिर कमेटी में स्थान देकर उन्हें भुलावा दिया जा रहा है। नई कमेटी के सभी नेता व्यक्तिगत लाभ के लिए पहाड़ी मंदिर समिति के सदस्य बने हैं। साथ ही कहा कि अगर नई कमेटी को नहीं हटाया गया तो इनका विरोध जारी रहेगा। वहीं नई कमेटी के सदस्य ने बताया कि पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी बना दिया गया है।
जिसके बाद नई कमेटी के सदस्य मंदिर परिसर में पहुंचे हैं लेकिन पुरानी कमेटी के लोग हंगामा करने लगे और पहाड़ी मंदिर के कार्यालय में ताला लगा दिया। उन्होंने बताया कि नई कमेटी के लोगों का यह मानना है कि पहाड़ी मंदिर यहां के लाखों लोगों का हृदय स्थल है। यहां पर हर साल लाखों लोग मंदिर में पूजा करने जाते हैं।
इसीलिए मंदिर के जीर्णोधार के लिए नई कमेटी के लोग कार्य करना चाहते हैं ताकि मंदिर में नई व्यवस्था के साथ श्रद्धालु पूजा कर सकें। लेकिन पुरानी कमेटी के लोग राजनीति का रूप देकर माहौल को खराब कर रहे हैं जो नई कमेटी के सदस्यों के द्वारा कभी होने नहीं दिया जाएगा