L19/Desk.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)-2023 की फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छह अप्रैल तक शुल्क को साथ योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन दे सकते हैं, इस साल टाइब्रेकर के दो नियमों को हटा दिया है। अब तक अगर छात्रों के नीट में अंक समान होते थे तो अंतिम फैसला उम्मीदवार की उम्र को देखकर किया जाता है। अब यह नियम हटा दिया गया है।
इसी प्रकार एप्लीकेशन नंबर के आधार पर भी अब टाई-रिसॉल्विंग के नियम को भी हटा दिया गया है। वर्ष 2023 के टाईब्रेकिंग नियमों के अनुसार सबसे पहले बायोलॉजी के अंक देखे जाएंगे।
जिस छात्र के बायोलॉजी में अंक अच्छे होंगे, उसे बेहतर रैंक दी जाएगी। बायोलॉजी में भी अंक समान होने पर केमिस्ट्री का स्कोर देखा जाएगा। केमिस्ट्री में मार्क्स एक जैसे होने पर फिजिक्स के अंकों से रैंक का फैसला होगा।
एनटीए ने नीट-2023 की प्रवेश परीक्षा में ट्राइ ब्रेकिंग की स्थिति में बदले नियम
Leave a comment
Leave a comment