L19 Desk : अब झारखंड के शानदार पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाने के लिये आप आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे, क्योंकि राज्य के पर्यटन स्थलों का प्रचार ऑनलाइन जो होने जा रहा है। राज्य सरकार ने झारखंड के प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज़ को वैश्विक मंच पर पहुंचाने के लिये ऑनलाइन ट्रैवलिंग कंपनी मेक माय ट्रिप के साथ साझेदारी करने का फैसला किया है। इसके ज़रिये झारखंड पर्यटन विकास निगम के होटलों की ऑनलाइन बुकिंग भी हो सकेगी।
इस विषय पर हुई बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने हामी भर दी है। मंत्री ने कहा कि झारखंड के माइनिंग पर्यटन को विकसित कर इसे एक अनूठे अनुभव के रूप में प्रस्तुत किया जाये। पर्यटकों के लिये स्पेशल टूर पैकेज बनाये जायें, जिसमें उन्हें झारखंड की ऐतिहासिक खदानों और खनन उद्योगों की जानकारी दी जाये। बता दें कि अगले दो तीन महीनों में कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिये कॉरपोरेशन और मेक माय ट्रिप की एक संयुक्त बैठक आयोजित होगी।