L19/Lohardaga : लोहरदग्गा जिले के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब से एक्सप्रेस ट्रेनों का लोहरदग्गा स्टेशन पर ठहराव होगा। रांची से चलकर नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव लोहरदगा रेलवे स्टेशन में होगा. इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रांची-नयी दिल्ली ट्रेन लोहरदगा रविवार शाम 6:10 बजे लोहरदग्गा पहुंची थी। ट्रेन का स्टॉपेज यहां दो मिनट का होगा। यहां के बाद ट्रेन का ठहराव डाल्टनगंज होगा। ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन गुरुवार और रविवार को चलेगी । लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे और इसमें लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लगातार संयुक्त रूप से प्रयास कर रहे थे। उनका ये प्रयास आखिरकार रंग लाया है और अब से लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो गया है। लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रांची से चलकर नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के लोहरदगा में ठहराव होने से सिर्फ लोहरदगा ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी सुविधा होगी।