L19 DESK : रांची में अगर आप सड़कों या घरों के बाहर अवैध रूप से अपनी गाड़ी लगा देते हैं, तो सतर्क हो जाइये, आप पर सख्त कार्रवाई हो सकती है. दरअसल, रांची की लचर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए प्रशासन अब कड़ाई करेगी. यही नहीं, अब रात में भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाया जायेगा. इस संबंध में रांची रेंज के आईजी अखिलेश झा ने मंगलवार 21 जनवरी को ट्रैफिक एसपी के दफ्तर में बैठक की.
इस बैठक के दौरान मेन रोड में अवैध पार्किंग करने, अतिक्रमण करने, साथ ही फुटपाथ पर पैदल यात्रियों के लिए रास्ता खाली न करने पर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं, कहा गया कि अगर कोई अतिक्रमण करता है, तो उस जगह को तुरंत ही अतिक्रमण मुक्त कर दिया जायेगा.
वहीं, बैठक के दौरान आईजी ने शहर के टूटे हुए डिवाइडर की मरम्मत कराने की भी बात कही. साथ ही शहर के मुख्य चौक चौराहों से 50 मीटर की दूरी तक कोई गाड़ी पार्क न करे, ये सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.