L19 DESK : झारखंड में अब आम लोग अपने जन्मदिन, सालगिरह, या कोई विशेष दिन पर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिये विशेष खाना बनवा सकते हैं। स्कूल में जाकर बच्चों को दोपहर में दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन की जगह अपनी पसंद का खाना बनवाया जा सकता है। इस विशेष भोजन का नाम तिथि भोजन है। इसके लिये झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से सभी जिले में लोगों को तिथि भोजन के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है। तिथि भोजन के लिये स्कूलों को पहले से सूचना देनी होगी, ताकि मध्याह्न भोजन के जगह पर विशेष भोजन तैयार हो सके।
इस संबंध में झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने सांसद, विधायक, जिला परिषद, पंचायती राज के सदस्यों से भी तिथि भोजन को लेकर अनुरोध किया है। स्कूलों के शिक्षक, छात्र, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य समेत अन्य लोग अपने जन्मदिन, विवाहोत्सव, शादी की सालगिरह पर बच्चों के लिए विशेष भोजन का आयोजन कर सकते हैं। यही नहीं पर्व-त्योहार दशहरा, दीपावली, काली पूजा, होली, रामनवमी, क्रिसमस, नेवान, ईद, मकर संक्रांति, गुरु पर्व समेत अन्य अवसर पर भी स्कूलों में यह कार्यक्रम किया जा सकता है। बच्चों को दोपहर का मध्याह्न भोजन अपनी तरफ से परोस सकते हैं।
बता दें, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिये स्कूल की ओर से मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिये पैसों की जरूरत नहींहोती। यह निःशुल्क है।