HAZARIBAGH : हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राहुल दुबे गैंग के 10 सदस्यों को धर-दबोचा है. हजारीबाग पुलिस ने बुधवार को उरीमारी थाना क्षेत्र में हुए गोलीबारी की घटना का उद्भेदन करते हुए कुख्यात राहुल दुबे गैंग के 10 अपराधियों को बघरैया फुटबॉल मैदान के पास से धर-दबोचा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, पप्पू अंसारी की बेरहमी से हत्या!
क्या बताया पुलिस ने
हजारीबाग पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 31 दिसंबर को करीब 4:30 बजे दसाई मांझी के घर के सामने गोलीबारी की घटना हुई थी. राहुल दुबे गैंग द्वारा इस घटना की जिम्मेदारी ली गई थी. घटना के उपरांत दसई मांझी द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस ने कांड संख्या 286/25, बी.एन.एस. की धारा- 308(3)/308(4)/ 111(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया. इस मामले के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष SIT का गठन किया गया. टीम द्वारा उरीमारी, गिद्दी, बड़कागांव एवं केरेडारी में छापामारी अभियान चलाया गया. इसी दरमियान 7 जनवरी 2025 को रात के 9:20 बजे पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त होती है जिसके आधार पर बघरैया फुटबॉल मैदान में छापामारी करती है. यहां राहुल दुबे गैंग के 8-10 सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने खदेड़कर कर इन लोगों को पकड़ लिया. कुछ लोग अंधेरे और जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में जल्द नगर निकाय चुनाव तय, राज्य निर्वाचन आयोग ने की तैयारियों की समीक्षा
गिरफ्तार अपराधियों में शिव राज उर्फ शिवा, प्रीत कुमार उर्फ पवन कुमार, पीयूष कुमार सिंह, प्रेम कुमार, बादल, बिक्रम कुमार राम, मोहित सिंह, राजू कुमार, विशाल कुमार, मनोज कुमार शामिल हैं. इनके पास से गोलीबारी में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया. इस मामले में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
