L19/Desk. जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू परिवार के घरों पर सीबीआई और ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले में सबूत के आधार पर आज सीबीआई ने आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी-सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साधी हुई थी। इस मामले में अब जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
नीतीश कुमार ने कहा कि 2017 में भी रेड हुआ था। उसके बाद हम अलग हो गये। 5 साल बीत गये और अब हम एक साथ आ गये हैं तो फिर से रेड हो रहा है। इस पर अब मैं क्या बोल सकता हूं ? नीतीश ने कहा कि जांच में जिनको बुलाया जा रहा है, वो जवाब दे ही रहे हैं। अब हम लोग जब साथ आये हैं तो दोबारा जांच होने लगी। 2017 में भी जांच हुई क्या हुआ, क्या निकला? पांच साल बाद भी जांच हो रही है।
ईडी ने 10 मार्च को डाली थी करीबियों पर रेड
बता दें शुक्रवार 10 मार्च को जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी की थी। उनकी तीन बहने चंदा यादव, हेमा यादव और रागिनी यादव के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी थी। आज तेजस्वी यादव को सीबीआई ने समन भेजकर पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले भी बीते महीने चार फरवरी को तेजस्वी को बुलाया गया था। लेकिन वे सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद तेजस्वी यादव को आज फिर से सीबीआई ने समन जारी कर पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय बुलाया है।