L19 DESK : टेरर फंडिंग मामले को लेकर नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआइए) और स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने रविवार को लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के ओपा गांव स्थित ईंट भट्ठा में छापेमारी की। एनआइए और पुलिस की टीम को छापेमारी स्थल से एक पिस्टल, छह गोली, जमीन और बैंक के कई महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं। मौके से ईंट भट्ठा मालिक फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर एनआईए और पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
एनआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी रिजनल कमांडर 15 लाख का इनामी रविंद्र गंझू के करोड़ों रुपए ईंट भट्ठा मालिक द्वारा अलग-अलग व्यवसाय में इन्वेस्ट किया जा रहा है। जिसके बाद एनआईए की टीम ने पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। माओवादी कमांडर तो नहीं मिला और न ही व्यवसायी ही हाथ लगा, लेकिन माओवादी कमांडर से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण कागजात और हथियार बरामद किए गए हैं।