L19DESK : स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड में अधिकारी और कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण होने के बाद अब ठेका श्रमिकों के नए वेतनमान पर मुहर लगने वाली है। इस पर अगले माह नेशनल ज्वाइंट कमेटी फार स्टील सब कमेटी की बैठक नई दिल्ली में प्रबंधन के साथ होगी। जहां राशि के भुगतान पर फैसला लिया जाएगा। बैठक इसी माह के अंत तक होने वाली थी लेकिन एटक का दो दिवसीय माइंस महासम्मेलन 27 और 28 अप्रैल को किरीबुरू में रखा गया है। इस वजह से एनजेसीएस के बैठक की तिथि का विस्तार किया गया है। इस बीच प्रबंधन कंपनी के आय-व्यय को देखते हुए ठेका श्रमिकों के पे रिवीजन पर अपनी ओर से रणनीति तैयार करने में जुट गई है।
जबकि यूनियन की ओर से पूर्व में ही सेल में वेज बोर्ड लागू कर वेज पुनरीक्षण करने कंपनी सेल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में कर पूर्व लगभग ढ़ाई हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह राशि कंपनी प्रबंधन अपने नई परियोजना और आधुनिकीकरण कार्य के अलावा ठेका श्रमिकों के वेतन बढ़ोतरी पर खर्च करेगी। इसका प्रस्ताव प्रबंधन को दिया जा चुका है। सेलकर्मियों का पे रिवीजन होने के बाद ठेका श्रमिकों के वेतन पुनरीक्षण पर अब तक कई दौर की वार्ता प्रबंधन और यूनियन के बीच हो चुकी है, लेकिन अब तक बात नहीं बनी है। अब जबकि कंपनी का वार्षिक लाभ दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है तो अगले माह होने वाली एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक में ठेका मजदूरों के पे रिवीजन पर मुहर लगने की पूरी संभावना है।