L19 DESK : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 7 मई को आयोजित होगी। रांची में परीक्षा के लिए 10 केंद्र बनाए जा रहे हैं। तैयारी अंतिम चरण में है। परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सेंटर के नाम जारी कर दिया जाएगा। केंद्राधीक्षकों को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है। साथ ही अभ्यर्थियों से भी दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही गई है। खास तौर पर अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
एनटीए के निर्देश के अनुसार परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से निकाय द्वारा तय नीट 2023 ड्रेस कोड के अनुसार कपड़े पहनने होंगे। उन्हें सामान्य और ढीले कपड़े पहनने का निर्देश दिया गया है। अभ्यर्थियों को चप्पल पहनकर आना होगा। जूता पहननेवालों को जूता सेंटर के बाहर खुलवाया जाएगा। केन्द्र के अंदर किसी भी वर्जित वस्तु लेकर जाने की अनुमति नहीं है, ऐसा करने पर पंजीकरण रद्द हो सकता है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी है। एक पासपोर्ट साइज साथ लाना है, जो अटेंडेंस शीट में लगाई जानी है। एडमिट कार्ड में 4×6 की एक फोटो भी लगानी है।
केंद्र में प्रतिबंधित सामग्री
● आभूषण अंगूठी, ब्रेसलेट, कान के आभूषण, नाक के आभूषण, चेन/हार, बैज, ब्रूच आदि।
● स्टेशनरी सामग्री पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि।
● इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल फोन, ब्लूटुथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, पेजर, घड़ी, कैमरा आदि।
● अन्य खाद्य सामग्री, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, हेयरपिन, ताबीज, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ भारी कपड़े आदि।
परीक्षा केंद्र पर इन्हें ले जाने की मिलेगी अनुमति
एडमिट कार्ड, सेल्फ डिक्लरेशन, जिसमें निर्दिष्ट जगह पर पासपोर्ट फोटो लगा हो, पासपोर्ट आकार की तस्वीर, पर्सनल हैंड सैनिटाइजर (50 मिली), पोस्टकार्ड साइज फोटो, वैध आईडी- पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/12वीं बोर्ड एडमिट या रजिस्ट्रेशन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड (फोटो कॉपी के साथ) /ई-आधार/राशन कार्ड/आधार पंजीयन संख्या फोटो सहित, चेहरे पर मास्क, व्यक्तिगत पारदर्शी पानी की बोतल।