L19/Ranchi : बीजेपी के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले में आरोपी कुलदीप गंझू नक्सली मिसिर बेसरा सहित अन्य के खिलाफ एनआईए की कोर्ट में गवाही देगा। कुलदीप गंझू आरोपी नक्सली मिसिर बेसरा उर्फ सागर के गिरोह का सदस्य है। एनआईए को अब केस साबित करने में नक्सलियों के खिलाफ ठोस चश्मदीद सबूत हाथ लगा है। गवाही के दौरान कुलदीप हमले की साजिश रचने और घटनाक्रम की पूरी जानकारी अदालत के सामने रखेगा। इसी शर्त पर उसे गवाह बनाया गया है।
कुलदीप गंझू रांची में बुड़मू के रहनेवाले हैं, और फिलहाल जेल में बंद है। पिछले दिनों उसने जेल से बंदी आवेदन पत्र के जरिये सरकारी गवाह बनने की अपनी इच्छा व्यक्त की थी। सुनवाई के दौरान एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने इसके लिये हामी भर दी थी। आवेदन पर कुलदीप गंझू को अदालत ने सशर्त गंभीर अपराधों में क्षमादान देकर ठोस सबूत प्राप्ति के लिये गवाह बनाया है। शर्त के तहत वह मुकदमे की सुनवाई के दौरान अपनी गवाही में वास्तविक सच्चाई बयान करेगा।