L19 DESK : राजधानी रांची के कांके में भाजपा रांची ग्रामीण जिला के महामंत्री, रामनवमी समिति, कांके के अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर (Anil Mahto Tiger) की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद बीजेपी, आजसू पार्टी और जेएलकेएम के द्वारा 27 मार्च को एकदिवसीय रांची बंद बुलाया गया था. वहीं, रांची बंद के बाद आज यानी 28 मार्च को भाजपा के कई नेता उनके परिजनों से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे.
ये नेता पहुंचे अनिल टाइगर के घर
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, हटिया विधायक नवीन जायसवाल और भाजपा, रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने अनिल टाइगर के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सभी नेताओं ने टाइगर के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात परिजनों से कही.