L19/Khunti : राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता धरती आबा बिरसा मुंडा की धरती खूंटी में पहली बार 19 मार्च को आयोजन किया जा रहा है 26 मार्च तक हॉकी स्टेडियम, खूंटी में प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर महिला एवं पुरुष ईस्ट जॉन हॉकी चैंपियनशिप 2023 आयोजित की जा रही है । इसमें महिला वर्ग से 6 राज्यों की टीम भाग लेगी जिनमें झारखंड, ओडिशा, मिजोरम, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार की टीम शामिल है । वहीं पुरुष वर्ग से 7 राज्यों की टीम भाग लेगी जिनमें झारखंड के अलावा ओड़िसा, प. बंगाल, बिहार, मिजोरम, असम और त्रिपुरा की टीम है ।
कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी देने वाले खूंटी में हॉकी की इस स्तर की पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी । इसे लेकर स्थानीय खिलाड़ियों और लोगों में भी काफी उत्साह है ।
हॉकी इंडिया के महासचिव ने लिया जायजा
खूंटी में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम फेज में है । आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने को हॉकी इंडिया के महासचिव सह हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह एवं हॉकी झारखंड के संयुक्त सचिव माइकल लाल मंगलवार को खूंटी स्टेडियम पहुंचे । हॉकी खूंटी के पदाधिकारियों से मिलकर उनसे तैयारियों के संबंध में जायज लिया ।
खेल स्थल, खिलाड़ियों के आवास स्थल, भोजन स्थल समेत ऑफिशियल के रहने की व्यवस्था सहित आयोजन से जुड़े सभी बिंदुओं की जानकारी ली गई । मौके पर हॉकी खूंटी के सचिव दशरथ महतो सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे ।