L19 DESK : राजधानी रांची में ट्रैफिक पर नजर रखने के लिए 250 से अधिक जगहों पर 12 सौ 65 अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. एक तो अत्याधुनिक ऊपर से चार अलग तरह के कैमरे. अलग -अलग तरह के कैमरों का क्या काम है वो नीचे आम भाषा में बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको एक आंकड़ा बताते हैं, दरअसल, 12 सौ 65 कैमरों ने कुल मिलाकर साल 2024 के दिसंबर महीने में 35 हजार 52 लोगों के चालान काटे लेकिन इन अत्याधुनिक, हाई भाई कैमरों और मशींनों को भी रांची पुलिस ने पछाड़ दिया. रांची पुलिस की रफ्तार इन मशीनों से ढाई गुणा ज्यादा है. रांची में लोग भले ही कैमरों से बच जाए लेकिन ट्रैफिक पुलिस अपनी ड्यूटी और वो भी बात जब चालान काटने की हो तो बचना मुश्किल है. देखिए मामला ये है कि रांची पुलिस ने बीते सोमवार आठ स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया और महज दो घंटे में 220 चालान काट दिए. अगर, इस हिसाब से देखें तो रांची पुलिस एक महीने में 75 हजार चालान काट सकती है. मतलब इतने अत्याधुनिक कैमरे, कमांड एडं कंट्रोल रूम से भी ढ़ाई गुणा ज्यादा.
दरअसल, राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार की ओर से प्रमुख चौक-चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं, ताकि नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाया जा सके. इसी कड़ी में सरकार की ओर से चार तरह के कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि कोई भी नियमों के विरुध काम करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़े. दरअसल, कोई कैमरा स्पीड को डिटेक्ट करता है तो कोई कैमरा नंबर प्लेट पढ़ने के काम आता है, कोई रेड लाइट के उल्लंघन पर नजर रखता है, वहीं, 360 डिग्री कैमरे जो सड़कों पर क्राइम और गुंडागर्दी पर नजर रखता है. इतने कैमरे मिलकर साल 2024 के दिसंबर महीने में 35 हजार 52 चालान काट सका लेकिन रांची पुलिस इन कैमरे से भी ढ़ाई गुणा आगे है. रांची पुलिस ने महज दो घंटे में 220 चालान काट दिए, इस हिसाब से रांची पुलिस महीने में 75 हजार चालान काट सकती है. बताईए, भले ही रांची पुलिस से अपराधी पकड़ने में देर हो सकती है लेकिन चालान काटने में नहीं. चलिए अब जब चालान की बात हो रही है तो आपको बता दें कि आखिर दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा किस वजह से चालान काटे गए हैं. दरअसल, 35 हजार 52 चालान में से 34 हजार 706 चालान उन लोगों के कटे हैं जिन्होंने या तो बिना हेलमेट पहने वाहन चलाया है या उनके पीछे कोई बिना हेलमेट पहने बैठा है. वहीं, ओवरस्पीडिंग के 282 चालान, वहीं बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वाले 42 लोगों के चालान काटे गए हैं. हालांकि, चालान पर कई तरह की गड़बड़ियां भी सामने आ रही है कभी कार चालक को बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने का चालान भेज दिया जा रहा है. वहीं, इस चालान और जुर्माने पर भी विपक्ष सरकार पर हमलावर है, विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार अपने हिसाब से जगहों का चयन कर वहां ही चालान काट रही है बाकी जिन जगहों से उन्हें फायदा है वहां कोई चालान नहीं काटा जा रहा है. इस बाद को हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने सदन में भी उठाया था. खैर, आरोप-प्रत्यारोप तो चलता रहेगा लेकिन लोकतंत्र-19 आपसे गुजारिस करता है कि चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षित रहने के लिए सड़क नियमों का पालन जरूर करें.