L19 DESK : राज्य में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। राजधानी साहित अन्य जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इस दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। बता दे की राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान भी मानसून सक्रिय रह सकता है। इस दौरान झारखंड के दक्षिणी इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग (रांची) के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अच्छी बारिश हुई है। बंगाल की खाड़ी में बननेवाले निम्नदबाव क्षेत्र के कारण बारिश हो रही है। इसके बाद मानसून कमजोर पड़ सकता है। बावजूद अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य भर में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
वही राज्य भर में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश का रिकॉर्ड देखें तो धनबाद में धनबाद 70.4 मिमी, जमशेदपुर में 33.0 मिमी, रांची में 12.6 मिमी, डालटनगंज में 15.0 मिमी, पूर्वी सिंहभूम में 51.5 मिमी, पलामू में 25.0 मिमी, पाकुड़ में 20.5 मिमी, खूंटी में 17.5 मिमी, गुमला में 37.0 मिमी और गढ़वा में 10.0 मिमी बारिश हुई है।