दुमका जिले के मसलिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हाड़ोरायडीह में जे0एस0एल0पी0एस0 की ओर से वार्षिक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के विधायक बसंत सोरेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक बसंत सोरेन,प्रखंड बीडीओ पंकज कुमार रवि, प्रमुख बासुदेव टुडू, कठलिया के मुखिया बिंदूशिला, हाड़ोरायडीह पंचायत के मुखिया प्रियंका हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक बसंत सोरेन ने दीदियों को संम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी आज जे0 एस0 एल0 पी0 एस0 से जुड़कर अपने परिवार, बच्चे व समाज को सशक्त कर रहे हैं। बहुत सारी युवती इससे जुड़कर कार्य कर रही है। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आप सभी महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है। वहीं मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने सड़क सुरक्षा व साईबर अपराध व नशा से बचने की लोगों से अपील की ।मौके पर विभिन्न क्लस्टर के महिला दीदी लोग उपस्थित थे।