L19/Hazaribagh : बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद आज अडाणी वापस जाओ के नारे के साथ पोस्टर लेकर विधानसभा के बाहर बैठी थी। कांग्रेस विधायक ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड में गोंदलपुरा एक पंचायत है जिसमें अडाणी प्रवेश करना चाहती है। ग्रामीण अडाणी को लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण नहीं चाहते कि अडाणी यहां आये। कांग्रेस विधायक ने कहा, अडाणी फर्जी मुकदमे कर रही है इलाके में फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है। लोगों पर झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं। वहां किसानों की जमीन है वह खेती करते हैं। वह जमीन नहीं देना चाहते। अंबा प्रसाद ने कहा, हम ग्रामीणों के साथ है और अडाणी के विरोध में है वहां अडाणी नहीं आना चाहिए। मैंने इस मामले को लेकर विधानसभा में भी अपनी आवाज उठायी है।
विधानसभा में ध्यानाकर्षण में सवाल उठाया था जवाब मिला कि अभी वहां के लोग विरोध कर रहे हैं अडाणी कंपनी ने अभी कोई काम शुरू नहीं किया है। अब लगातार अडाणी कंपनी के लोगों कुछ लोगों पर फर्जी मुकदमे कर रहे हैं। अडाणी कैसे भी करके खनन शुरू करना चाहती है झाड़ी साफ किया जा रहा है। मेरे विधानसभा के लोग विरोध रहे हैं, मैं इसलिए विधानसभा के बाहर विरोध में बैठी हूं। कांग्रेस विधायक ने कहा, मैंने इस बार भी सवाल उठाया है और इसे गैर सरकारी संकल्प में डाला है। हर बार सदन में मैंने अडाणी कोल माइंनिंग को लेकर सवाल किया है।
मैंने इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात की है। ग्रामीणों को सीधे मुख्यमंत्री से मिलवाकर भी समस्या रखी है। हमें हर बार यही कहा गया कि अभी काम शुरू नहीं हुआ है, विरोध जब तक होगा शुरू नहीं होगा लेकिन अब अडाणी जबरन काम शुरू करना चाहती है, लोगों पर फर्जी मुकदमे कर रही है, दबाव डाल रही है, ग्रामीणों में फूट डाल रही है। 25 हजार लोगों की भारी संख्या के साथ हाल में ही एक रैली निकाली गयी थी। मैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते यही कह रही हूं जब लोग नहीं चाहते तो अडाणी को वापस जाना होगा। झारखंड में अडाणी को कोल ब्लॉक आवंटित करने के बाद से ही हजारीबाग के गोंदलपुरा में ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।
बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद आज अडाणी वापस जाओ के नारे के साथ पोस्टर लेकर विधानसभा के बाहर बैठी थी। कांग्रेस विधायक ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड में गोंदलपुरा एक पंचायत है जिसमें अडाणी प्रवेश करना चाहती है। ग्रामीण अडाणी को लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण नहीं चाहते कि अडाणी यहां आये। कांग्रेस विधायक ने कहा, अडाणी फर्जी मुकदमे कर रही है इलाके में फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है। लोगों पर झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं। वहां किसानों की जमीन है वह खेती करते हैं। वह जमीन नहीं देना चाहते। अंबा प्रसाद ने कहा, हम ग्रामीणों के साथ है और अडाणी के विरोध में है वहां अडाणी नहीं आना चाहिए। मैंने इस मामले को लेकर विधानसभा में भी अपनी आवाज उठायी है।
विधानसभा में ध्यानाकर्षण में सवाल उठाया था जवाब मिला कि अभी वहां के लोग विरोध कर रहे हैं अडाणी कंपनी ने अभी कोई काम शुरू नहीं किया है। अब लगातार अडाणी कंपनी के लोगों कुछ लोगों पर फर्जी मुकदमे कर रहे हैं। अडाणी कैसे भी करके खनन शुरू करना चाहती है झाड़ी साफ किया जा रहा है। मेरे विधानसभा के लोग विरोध रहे हैं, मैं इसलिए विधानसभा के बाहर विरोध में बैठी हूं। कांग्रेस विधायक ने कहा, मैंने इस बार भी सवाल उठाया है और इसे गैर सरकारी संकल्प में डाला है। हर बार सदन में मैंने अडाणी कोल माइंनिंग को लेकर सवाल किया है।
मैंने इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात की है। ग्रामीणों को सीधे मुख्यमंत्री से मिलवाकर भी समस्या रखी है। हमें हर बार यही कहा गया कि अभी काम शुरू नहीं हुआ है, विरोध जब तक होगा शुरू नहीं होगा लेकिन अब अडाणी जबरन काम शुरू करना चाहती है, लोगों पर फर्जी मुकदमे कर रही है, दबाव डाल रही है, ग्रामीणों में फूट डाल रही है। 25 हजार लोगों की भारी संख्या के साथ हाल में ही एक रैली निकाली गयी थी। मैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते यही कह रही हूं जब लोग नहीं चाहते तो अडाणी को वापस जाना होगा।