L19 DESK : झारखंड को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है. केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने धनबाद स्थित NH-19 के बरवाअड्डा-पानागढ़ के पास निरसा और गोविंदपुर क्षेत्र में स्थित फुटपाथ के पुनर्निर्माण को स्वीकृति मिल गई है. फुटपाथ के पुनर्निर्माण के अलावा दो 6-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी दे दी गई है. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट के जरिए दी और इसकी लागत 1130.54 करोड़ रुपये होगी.
📢 झारखंड 🛣️
झारखंड के धनबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के बरवा अड्डा – पानागढ़ के निरसा और गोबिंदपुर क्षेत्र में मौजूदा फुटपाथ के पुनर्निर्माण/पुनर्वास सहित दो 6-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 1130.54 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
यह परियोजना…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 19, 2025
आपको बता दें कि इस 6-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण से झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ा जाएगा. यह निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19, पुरानी जीटी रोड एनएच-02) का एक हिस्सा है. ऐसे में इसके बनने से इलाके में भीड़भाड़ कम होगी.
बाबूलाल मरांडी ने इसके लिए पीएम मोदी और नितिन गडकरी को कहा धन्यवाद
केंद्र की ओर से झारखंड को यह सौगात मिलने के बाद बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर प्रधानमं6ी नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा “केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के धनबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के बरवा अड्डा – पानागढ़ के निरसा और गोबिंदपुर क्षेत्र में मौजूदा फुटपाथ के पुनर्निर्माण/पुनर्वास सहित दो 6-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 1130.54 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाली इस महत्त्वपूर्ण सड़क पर फ्लाईओवर की स्वीकृति प्रदान कर कोयलांचल की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री Nitin Gadkari जी का आभार!”
केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के धनबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के बरवा अड्डा – पानागढ़ के निरसा और गोबिंदपुर क्षेत्र में मौजूदा फुटपाथ के पुनर्निर्माण/पुनर्वास सहित दो 6-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 1130.54 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
झारखंड और… https://t.co/xEFb7rw7F9
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 19, 2025