L19 DESK : झारखंड सरकार में मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने आज रांची के टिकरा टोली स्थित झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, JSBCL के गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने वहां पर कई अनियमितताएं पाई. जिसको लेकर उन्होंने गोदाम प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि सभी अनियमितताओं को जल्द से जल्द सुधरा जाएं नहीं तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा तय एसओपी के तहत ही कार्य किए जाएंगे. सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें की किसी भी हाल में राजस्व की हानि न हो और तय समय पर निर्धारित राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को पूरा किया जाए.