L19/Ranchi : राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से प्रारंभ होकर 5 अप्रैल तक चलेगी। इस बीच स्कूल के विद्यार्थियों को दोपहर का खाना प्राप्त कराया जायेगा। इसे लेकर शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने आदेश जारी किया है जिसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी गयी है।
आदेश में कहा गया है कि इस महीने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होनी तय है। इसके लिए चयनित जिले से परीक्षा आयोजित होने वाले दिन स्कूलों में मध्याह्न भोजन के संचालन को लेकर मार्गदर्शन की मांग की गई है।
आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन उत्क्रमित उच्च/मध्य स्कूलों में एग्जाम सेंटर निर्धारित की गयी है, उनमें पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा के दिन नज़दीकी स्कूलों में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।