L19 DESK : अबुआ अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल अमित तिर्की के नेतृत्व में डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात कर उन्हें छात्र-छात्राओं की परेशानियों से संबंधित 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर के शर्मा को मांग पत्र सौंपते हुए अबुआ अधिकार मंच के अमित तिर्की ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कैंटीन की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आए दिन परेशानियां होती है. महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब में प्रैक्टिकल की कक्षाएं नहीं चलती है. कंप्यूटर लैब का सॉफ्टवेयर भी अपडेटेड नहीं है, महाविद्यालय में होने वाली टेंडर प्रक्रिया भी पारदर्शी तरीके से नहीं होता है. उन्होंने टेंडर प्रक्रिया को विज्ञापन एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रकाशित करके पारदर्शी तरीके से करवाने की मांग की.
उन्होंने आगे कहा कि अन्य महाविद्यालय के तर्ज पर डोरंडा महाविद्यालय के डॉक्टर राधाकृष्णन ऑडिटोरियम के प्रमुख द्वार पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए.
वहीं, मौके पर मौजूद राहुल ने कहा कि महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्सेज में टूर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है. उन्होंने मांग किया कि जिन-जिन विषयों में शैक्षणिक भ्रमण करने का प्रावधान है, उन विषय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया जाए एवं महाविद्यालय के जितने भी स्मार्ट बोर्ड डेड अथवा खराब अवस्था में पड़े हुए हैं या तो उन्हें सही किया जाए या उसके जगह नई स्मार्ट बोर्ड लगाई जाए ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पठान-पाटन में कोई समस्या ना हो.
पियूष कुमार गुप्ता ने कहा महाविद्यालय में आई कार्ड एवं ड्रेस कोड के बिना प्रवेश पर रोक लगाया जाए एवं महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए रीडिंग रूम की व्यवस्था की जाए.
विशाल कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षक उपलब्ध नहीं होने से माइनर पेपर सिलेक्शन लिस्ट में यूजी सेमेस्टर 4 में 16 सब्जेक्ट का ऑप्शन होने के बाद भी मात्र दो ही सब्जेक्ट का ऑप्शन होने के बाद भी मात्र दो ही सब्जेक्ट चुनने दिया जा रहा है, जिससे यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है उन्होंने प्राचार्य से सब्जेक्ट ऑप्शन बढ़ाने की मांग की.
मौके पर मौजूद डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके शर्मा ने कहा इन सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए छात्र-छात्राओं के हित में सकारात्मक पहल की जाएगी. मंच के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे अमित तिर्की एवं उनके सहयोगियों ने डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर के शर्मा से कहा जल्द ही छात्र-छात्राओं के इन मुद्दों पर महाविद्यालय द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की गई तो हम सभी मंच के सदस्य चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
ज्ञापन सौंपने वालों में मंच की तरफ से : अमित तिर्की, पियूष कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, विशाल गुप्ता, ओम, दीपक मुंडा सकेश उरांव के अलावा कई अन्य सदस्य मौजूद थे.