L19 DESK : राजधानी रांची के होटवार में 455 करोड़ की लागत से बने खेलगांव के मेगा स्पोर्ट्स कांपलेक्स को एक दशक बाद अब रेनोवेट कराया जायेगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। शनिवार को सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेनोवेशन के कार्य में 60 करोड़ रुपये तक खर्च होंगे। इस संबंध में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के निदेशक मंडल की बैठक में नीतिगत निर्णय लिया जा चुका है।
बजट बनाने का जिम्मा सीएमपीडीआइ को दे दिया गया है। मेगा स्पोर्ट्स कांपलेक्स परिसर का निर्माण 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर किया गया था। इसमें 40 हजार लोगों की क्षमता का मुख्य स्टेडियम, दो इंडोर स्टेडियम, तरणताल, साइक्लिंग रैंप, तीरंदाजी स्टेडियम, मुख्य प्रशासनिक भवन, 24 कमरों का वीआइपी गेस्ट हाउस और 10 हजार खिलाड़ियों के रहने के लिए खेल गांव परिसर बनाया गया था। उसके बाद से इन भव्य स्टेडियमों का रख-रखाव उचित तरीके से नहीं हो रहा था।
झारखंड सरकार के खेलकूद युवा कार्य संस्कृति विभाग की तरफ से सीसीएल के साथ जून 2015 में समझौता हुआ था। इसके बाद जेएसएसपीएस सोसाइटी गठित की गयी थी। इसके लिए सरकार और सीसीएल को प्रत्येक वर्ष 25-25 करोड़ रुपये देने थे, ताकि ओलंपिक औऱ एशियाई खेलों के लिए झारखंड की खेल प्रतिभाओं को यहां निखारा जा सके। सीएमडी ने कहा जिन स्टेडियमों में खेलों का आयोजन होता है, उसका रिनोवेशन किया जाएगा।
जिसके बाद स्टेडियम 5 से 8 साल तक खेलने के लिए बेहतर हो जाएगा। बता दें कि 1 फरवरी 2023 को (JSSPS) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके बाद सीसीएल ने 2015-17 के बीच 24.93 करोड़ की लागत से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का रेनोवेशन का काम कराया था। सीसीएल ने ये कार्य एनबीसीसी के जरिए कराया था।