L19 DESK : हेमंत सरकार के लगभग तीन वर्ष से ज्यादा सता में रहने के बाद भी पारा शिक्षकों से किया हुआ वादा पूरा नहीं करने के कारण पूरे राज्य के पारा शिक्षक नाराज है। बताया जा रहा है की सभी जिलों के जिला अध्यक्ष सचिव उक्त बैठक में भाग लेंगे और आगे की रणनीति बनाते हुए आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। आक्रोशित शिक्षको ने आगामी 21 मई प्रदेश स्तरीय बैठक मोरहाबादी रांची में ऐलान की है।
मोर्चा के राज्य स्तरीय नेता ऋषिकेश पाठक एवम संजय दुबे ने सभी जिला कमिटी से आग्रह किया है की उक्त बैठक में ससमय रांची पहुंचे और अपने अपने जिला का मंतव्य दे ताकि प्रदेश नेतृत्व एक ठोस निर्णय लेते हुए राज्य सरकार पर दबाव बनाते हुए उनसे जो वादा चुनाव के समय किया था उसे पूरा करने का एक डेड लाइन देने का निर्णय लिया जा सके। उसके बाद भी सरकार सभी को वेतनमान देने का निर्णय नही लेती है तो जोरदार आंदोलन के लिए लगभग 62 हजार पारा शिक्षक मजबूर होंगे और सारी जवाबदेही हेमंत सरकार की होंगी।