L19/SARAIKELA : आदिवासी संगठनों की बैठक चांडिल डैम के निकट योगा भवन में मंगलवार को आदिवासी भूमिज मुंडा चुआड़ सेना की अगुवाई में हुई। वर्तमान में घट रही सामाजिक घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता हरेकृष्ण सिंह सरदार ने और संचालन सुधीर किस्कू ने किया। बैठक में 4 जून को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के गांगुडीह फुटबॉल मैदान में आदिवासी आक्रोश जनसभा का आयोजन करने का निर्णय लिया। जिसके लिए संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन का निर्माण किया गया। इस संगठन के बैनर तले होने वाली जनसभा में विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल होंगे।
आदिवासी भूमिज मुंडा चुआड़ सेना के अध्यक्ष मानिक सरदार ने कहा कि जनसभा में आदिवासी समाज के हक-अधिकार, इतिहास, पहचान, जमीन-जायदाद और आदिवासी समाज की अस्तित्व बचाने पर पहल की जाएगी। तथाकथित कुड़मी समाज के नेताओं की ओर से आदिवासियों के वीर पुरुषों का अपमान किया जा रहा है। इतिहास को बदलने की कोशिश की जाएगी, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सुधीर किस्कू ने कहा कि कुड़मी समाज के तथा कथित स्वयंभू नेताओं के द्वारा आदिवासियों के अस्तित्व को ही मिटाने की कोशिश की जा रही है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि आदिवासी जब-जब जागा है तब-तब उलगुलान हुआ है। आदिवासियों के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम ना करें। संविधान में आदिवासियों को मिले विशेष अधिकारों को भी छिनने का काम किया जा रहा है।