
L19 DESK : तेनु नहर से बोकारो के कुलिंग पोंड तक इन दिनों मांस व मछली का अवशेष पहुंच रहा है। इसका मुख्य कारण तुपकाडीह के कुछ होटल संचालक पानी का उपयोग करने के बाद होटल के तमाम खराब हो चुके खाध्य पदार्थ नहर में रात के अंधेरे में बहा दिया करते हैं। कई होटल संचालक व मांस विक्रेता अपनी दुकान से जमीन के अंदर से पाइप लाइन बिछाकर नहर के पानी में अपशिष्ट को मिला रहे हैं जबकि नहर के माध्यम से बोकारोवासियों के बीच पानी की सप्लाई की जाती है। नहर का पानी पहले कुलिंग में पहुंचता है फिर वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में शुद्धिकरण कर इसे शहर के विभिन्न सेक्टरों तक पहुंचाया जाता है।
ऐसे में लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है।कई स्थानों में पर आस पास के लोग पानी का उपयोग पीने के लिए करते हैं। लगभग 40 किमी लंबे इस नहर को आमजन गंगा नदी की तरह मान कर इसमें नहा धोकर विभिन्न त्योहारों के लिए शुद्ध होते हैं। स्थानीय समाजसेवी पंचायत प्रतिनिधियों ने दुकानदारों को कई बार मांस मछली मुर्गा के कचरे होटल की गंदगी गोबर छाई आदि फेंकने से मना करने के बाद भी वे अपनी आदत नहीं छोड़ रहे हैं।
मुन्ना दुबे, बेरमो
