L19 DESK : रांची के अपर बाजार में महावीर चौक स्थित एक दुकान में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से आस-पास अफरा तफरी का महौल हो गया. दरअसल, आग महावीर चौक के पास स्थित सरमा टावर के फर्स्ट फ्लोर में लगी थी. लेकिन आग की लपटे इतनी भयावह थी कि उसने पूरे बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया.
हालांकि, आग कैसे लगी है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. आस-पास के लोगों ने जैसे ही आग देखा, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद अग्निसामक विभाग को इसकी सूचना दिया गई. वहीं, जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुचंकर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है.