L19 DESK : भाकपा माओवादी ने 28 जुलाई से शहीद सप्ताह शुरू करने की घोषणा की है। इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सचेत करते हुए अलर्ट संदेश भज कर अलर्ट रकने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर भाकपा माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारत के क्रांतिकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपील की है। नक्सलियों ने पत्र में कहा है कि रणनीतिक सूरजकुंड योजना के तहत भारत के हिंदुत्व फासीवादी शासक वर्गों द्वारा जनता पर थोपे गये युद्ध को दीर्घकालीन लोक युद्ध की रणनीति और कार्य नीति के साथ परास्त करें. भाकपा माओवादी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि देश में पिछले एक साल में 97 कामरेड शहीद हुए हैं। जिनमें बिहार और झारखंड में 9, तेलंगाना में 9, दंडकारण्य में 58, महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-स्पेशल जोन में 5, आंध्रप्रदेश-उड़ीसा सीमा इलाके में 3, उड़ीसा में 9, आंध्र प्रदेश में 1, पश्चिमी घाटियों में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 कामरेड शामिल हैं। शहीद हुए 97 कामरेड में 28 महिला कामरेड शामिल हैं।