L19 DESK : आजसू पार्टी के द्वारा आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सुदेश महतो के समक्ष कई बुद्धिजीवियों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. डॉ. रोहित कुमार महतो (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), विभोर नागद्वार (MBA, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), इंजीनियर राकेश टुडू, इंजीनियर कृष्ण मुरारी बेदिया, पवन कुमार, बुलंद बेदिया, मनोज बेदिया तथा कई अन्य बुद्धिजीवी आजसू परिवार का हिस्सा बने.
पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो और अन्य नेताओं ने नए सदस्यों का स्वागत किया और संगठन को और मजबूत करने की दिशा में उनके योगदान की सराहना की. मंच का संचालन राजकिशोर महतो ने किया. मिलन समारोह में मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर, राजेंद्र मेहता, दीपक महतो, संजय मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, पार्वती देवी, परवाज़ खान, हरीश कुमार आदि उपस्थित थे.