L19 DESK : शनिवार को एक माल गाड़ी का इंजन फेल हो जाने से तीन घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। रांची के गौतम धारा और किता स्टेशन के बीच अप लाइन पर मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। जिससे उस रुट पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
मालगाड़ी शनिवार सुबह गौतमधारा के पाक बरवादाग के समीप खड़ी रही। इसके कारण सुबह से इस लाइन से होकर आनेवाली ट्रेनों के सैकड़ों यात्री को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मालगाडी के ट्रैक पर खड़े रहने की वजह से सुबह में रांची आनेवाली सभी ट्रेनें घंटों विलब से रांची पहुंची। बाद में मुरी जंक्शन से एक सपोर्टिव लोको लगाया गया जिसके बाद ट्रेन को गौतमधारा रवाना किया गया। इसके बाद यहां से आवाजाही सामान्य हो सकी।
यह मालगाड़ी रविवार की सुबह चार बजे मुरी से राउरकेला के लिए रवाना हुई थी. मालगाड़ी के खराब होने की वजह रांची आनेवाली ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। रांची पहुंचने में होता लेट और अनिश्चितता को देख हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस, एवं गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस के यात्री उतर कर बस सेवा लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। हावड़-हटिया एक्सप्रेस किता स्टेशन में एक घंटे, गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस सिल्ली स्टेशन में 40 मिनट, पटना-हटिया एक्सप्रेस मुरी स्टेशन में एक घंटे तक रुकी रही।