L19 DESK : देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दरअसल, जिस शख्स को गोली मारी गई है वो लकड़ीगंज गांव में आयोजित शादी समारोह में जा रहा था. मारे गए शख्स की पहचान हो गई है, मृतक का नाम राजेंद्र पासी (45 वर्षीय) है.
मौसेरे भाई के बेटे की शादी से लौट रहे थे राजेंद्र
मृतक अपने मौसेरे भाई के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने गया था. उसी क्रम में स्थल से महज कुछ दूर पहले ही बाइक सवार लोगों ने उन्हें रोका. जिसके बाद उन्हें कुछ दूर ले जाकर सिर पर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही शादी समारोह में पहुंचे लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.