L19 DESK : मंईयां सम्मान योजना की अगली किश्त कब आएगी उसकी जानकारी मिल गई है. मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं के खाते में जनवरी महीने की किश्त 2500 रुपए 28 या 29 जनवरी को आ जाएंगे. आपको बता दें कि यह एक संभावित तारीख है.
दरअसल, मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में कुछ खामियां आ गई थी, जिसकी वजह से जनवरी महीने के पैसे अभी तक महिलाओं के खाते में नहीं भेजे गए थे. हालांकि, इस योजना के आवेदन में कई गड़बड़ियों के सामने के बाद राज्य सरकार ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं. उन बदलाव के बाद ही महिलाएं अब आवेदन कर सकेंगी. पहले इसके आवेदन में आधार कार्ड की जरूरत नहीं थी लेकिन अब उसे अनिवार्य कर दिया गया है.